दोस्तो आज हम आपको punrasar hanuman ji Rajastan & Punrasar Hanuman ji Bikaner बीकानेर के बारे में विस्तार से बताते हैं कि बालाजी पूनरासर बालाजी धाम कहां है और इसका इतिहास क्या है और पूनरासर बालाजी कैसे पहुंच सकते हैं और पूनरासर धाम के मंदिर की टाइमिंग क्या है पूरे मंदिर के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं
Punrasar Wale Hanuman ji & Shree balaji Punrasar & bala ji punrsar wale
राजस्थान हमेशा से ही राजा महाराजाओं के महलों और वहां स्थित मंदिरों के नाम से जाना जाता है ऐसा ही एक राजस्थान में जाना माना धाम पूनरासर धाम है जिसको बालाजी पूनरासर धाम के नाम से पहचाना जाता है और वहां पर हनुमान जी महाराज अपने भक्तों के सभी दुख दूर करते हैं आइए आपको बताते हैं Punrasar Dham Mandir का इतिहास और मंदिर के बारे में विस्तार से बताते है
Punrasar Hanuman ji ( Punrasar)
पूनरासर बाला जी मंदिर
पूनरासर बाला जी मंदिर का इतिहास History Punrasar Mandir ke baare me Pure jankari
बताया जाता है कि पुराने समय में बहुत बड़ा अकाल पड़ा था और लोग अनाज और मजदूरी की तलाश में लोग गांव से बाहर जा रहे थे और तब पुनासर के जयराम बोथरा भी अपना काम ढूंढने और अनाज लाने के लिए पंजाब में चले गए और वह उठनी पर समान लादकर जो पूनरासर आ रहे थे तब बीच में उनकी उठनी का एक पैर टूट गया और वह अब चलने लायक नहीं रही तो वह थक कर हारकर सो गए और वह जब नींद में सोए हुए थे तब वहां किसी की आवाज आई तब वह उठे और देखा ही वहां पर कोई नहीं है और वह वापिस सो गए परंतु फिर उसे द्वारा आवाज सुनाई दी तब वह जो डर करके अपने देवता हनुमान जी को याद किया और बोले कि आप कौन है प्रकट हो तब हनुमान जी वहा एक साधु के रूप में प्रकट हुए और बोले की मुझे तुम्हारी सब समस्याओं का पता है और खेजड़ी के पास पड़ी हुई मूर्ति की और इशारा करते हुए बोले की कि इस मूर्ति को अपने गांव में स्थापित कर देना किसी को कोई किस कष्ट नहीं आएगा
Punrasar balaji mandir History in Hindi & Hanuman ji bikaner
तब रामदास ने उठनी के पैर की बात ने बताई तक उन्होंने कहा कि तुम अपनी उठनी को ले जा सकते हो बिल्कुल ठीक हो गई हैं और वह उठनी पर मूर्ति को रखकर Punrasar आगया और वह अपने घर पर गए सोने के बाद जब वह सोता बाद में देखता की वह तो मंदिर के अंदर है और बाद ने Punrasar Bala Ji बाबा ने कहा उनको कि अब तुम और तुम्हारा परिवार अब मेरी पूजा अर्चना करो इससे तुम्हारे और लोगो को भगवान के प्रति आस्था होगी और तुम्हें अपने और से भंडारे की की व्यस्था करो तब पूरे परिवार ने वहां एक छोटा सा मंदिर बनवाया और प्रसाद के रूप में आज भी वहां प्रसाद के रूप में आटा, शक्कर,घी दिया जाता है और उसे पकाने के लिए बरतन और सम्मान भी दिए जाते हैं और माना जाता हैं कि साक्षात बालाजी महाराज विराजित है।
वृक्ष पर नारियल बांधने से होती है मन्नत पूरी
मंदिर के परिसर में एक वृक्ष है जिसके ऊपर नारियल बांधने से और सच्चे दिल से मन्नत मांग कर नारियल बाधा जाता है
और जब भी उसकी नई मन्नत पूरी होती है तब वह नारियल उतार लिया जाता है और जो सच्ची आस्था से मन्नत मांगता है उसकी मन्नत जरूर पूरी होती है और यह भी मान्यता है कि उस वृक्ष के नीचे ही सबसे पहले मूर्ति को रखा गया था आप भी Punrasar बालाजी मंदिर जाए तो और नारियल बांधकर आपने मन्नत जरूर मांगे।
मंदिर की धर्मशाला में रुकने के लिए भी निशुल्क सेवा & Punrasar Balaji Mandir me Dharmsla or Rest House Punrasar balaji & Guest house Punrasar Hanuman ji temple
मंदिर ट्रस्ट के द्वारा एक धर्मशाला भी भक्तों के लिए निशुल्क रखी गई है उसके अंदर आपक ठहरने और नहाने के साथ-साथ वहां पर अपनी पूरी फैमिली के साथ वहां पर रुक भी सकते हैं बालाजी के भक्तों के लिए सिर्फ ठहरने के लिए ही नहीं बल्कि उनको बिस्तर और उनके खाने के लिए भी निशुल्क सेवा दी जाती है यह सारी सेवा श्री पूनरासर धाम ट्रस्ट अंदर की जाती है और सारी धर्मशाला और मंदिर की देखरेख उनके ट्रस्ट के द्वारा ही की जाती है
पूजा और प्रसाद के बारे में & Punrasar Bala Mandir parshad ke baare me & Punrasar Temple Bikaner
बालाजी की सुबह और श्याम के समय दो बार पूजा की जाती है और प्रसाद के रूप में चूरमा चढ़ाया जाता है जो भगत बाहर से आते है उनको बालाजी का प्रसाद चूरमा बनाने के लिए निशुल्क सामान दिया जाता है बर्तन और घी के साथ-साथ चूरमा बनाने के लिए लकड़ी और चूल्हे का भी इंतजाम किया जाता है यह सारी सेवाएं भक्तों को निशुल्क प्रतिदिन की जाती है। और आप उस चूरमा को बालाजी के मंदिर में भोग लगाकर अपनी फैमिली के साथ खा सकते हैं।
Punrasar Mandir Map
Punrasar Mandir Bala ji Mela कब लगता है
श्री पूनरासर हनुमान जी का मेला सितंबर माह के अंदर लगता है मेलें के अंदर सब धूम धाम से मेले का आनंद उठाते है और बाला जी के मंदिर का दर्शन करते है
Punrasar to Dungargarh Distance
डूंगरगढ से 36 दूरी पर गांव है आप इन दोनों रस्तों से पूनरासर धाम तक पहुंच सकते हैं और बाबा का आशीर्वाद ले सकते हैं।
Distance Between Punrasar to Salasar
Shree Punrasar Bala ji Mandir से सालासर धाम जाने के लिए आपको 150 किलोमीटर की यात्रा कर करनी होगी
Address Punrasar Bala ji Mandir
Shree Punrasar bala ji Mandir, Punrasar District Bikaner , RJ
पूनरासर बाला जी मंदिर केसे पहुंचे
How to Reach Punrasar Bala ji Mandir
बीकानेर पूनरासर धाम पहुंचने के लिए आप बीकानेर से और डूंगरगढ़ से होकर आ सकते हैं
Punrasar To Bikaner Distance
बीकानेर से 60 किलोमीटर दूर Punrasar bala ji का मंदिर है
ये भी जरुर देखे
"Anmolstatus" में आपका हार्दिक स्वागत है इस पोस्ट के अंदर किसी प्रकार की कोई गलती है तो हम आपसे क्षमा चाहते हैं कृपया हमें गलती के बारे में बताएं ताकि हम उसे सुधारने की कोशिश करें । धन्यवाद
www.anmolstatus.com